तेरे दुःख दूर करेंगे राम भजन हिंदी लिरिक्स | Tere Dukh Dur Karenge Ram Hindi Bhajan Lyrics |

तेरे दुःख दूर करेंगे राम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Tere Dukh Dur Karenge Ram Hindi Bhajan Lyrics |

भजन
दुसरो का दुखड़ा दूर करने वाले
तेरे दुःख दूर करेगे राम
किये जा तू जग में भलाई का काम
तेरे दुःख दूर करेगे राम………

सच का ही ये पथ ये धर्म का मार्ग
संभल संभल के चलना प्राणी
पग पग पर है यार कसोटी
कदम कदम पर कुर्बानी
मगर तू डावा डोल न होना पीर तेरी सब हरेगे राम
दुसरो का दुखड़ा दूर करने वाले
तेरे दुःख दूर करेगे राम…….

क्या तूने पाया क्या तूने खोया
क्या तेरा लाभ है क्या हानि
इसका हिसाब करेगा वो इश्वर तू क्यों फिकर करे रे प्राणी
तू बस अपना काम किये जा तेरा भंडार भरेगे राम
दुसरो का दुखड़ा दूर करने वाले
तेरे दुःख दूर करेगे राम………

Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.