राम नाम के हीरे मोती राम भजन हिंदी लिरिक्स | Ram Naam Ke Heere Moti Ram Hindi Bhajan Lyrics |
राम नाम के हीरे मोती राम भजन हिंदी लिरिक्स
| Ram Naam Ke Heere Moti Ram Hindi Bhajan Lyrics |
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती………
जिस जिस ने लुटे ये मोती वो सब मालामाल हुए
जिस जिस ने लुटे ये मोती वो सब मालामाल हुए
जो माया के बने पुजारी आखिर वे कंगाल हुए
आखिर वे कंगाल हुए
राम नाम तेरे संग जायेगा
राम नाम तेरे संग जायेगा ये समझाऊ घडी घडी
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती………
याद करो भक्तो ने कैसे हरी का दर्शन पाया है
याद करो भक्तो ने कैसे हरी का दर्शन पाया है
और प्रभु ने कैसे अपने भक्तो को अपनाया है
भक्तो को अपनाया है
तुलसी मीरा नंदा के
तुलसी मीरा नंदा के इतिहास सुनाऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती……….
जब तक आशा झूटे जग की तब तक होता ज्ञान नही
जब तक आशा झूटे जग की तब तक होता ज्ञान नही
इस जग में है सभी भिखारी यहाँ कोई धनवान नही
यहाँ कोई धनवान नही
जगत सेठ उस सावल शाह का
जगत सेठ उस सावल शाह का नाम जपाऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती……….
माया दौलत वालो को बस झूठी राह दिखाती है
माया दौलत वालो को बस झूठी राह दिखाती है
परमारथ का पंथ छुड़ा कर अपना नाच नचाती है
अपना नाच नचाती है
माया का अभिमान छोड़ दो
माया का अभिमान छोड़ दो ये समझाऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गल
राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊ गली गली
लूट सको तो लूट लो बिन दाम लुटाऊ गली गली
राम नाम के हीरे मोती…..