नैया को अपनी करदे मेरे राम के हवाले राम भजन हिंदी लिरिक्स | Naiya Ko Apni Karde Mere Ram Ke Hawale Ram Bhajan Hindi Lyrics |

नैया को अपनी करदे मेरे राम के हवाले राम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Naiya Ko Apni Karde Mere Ram Ke Hawale Ram Bhajan Hindi Lyrics | 


नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले
नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले

मझधार में प्रभु जी
बन जायेंगे रखवाले
नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले

नैया को अपनी करदे ….

थक जाये कहते कहते
जब नाव तू अकेला
थक जाये कहते कहते
थक जाये कहते कहते
जब नाव तू अकेला

उस वक्त बन के मांझी
मेरे राम ही संभाले
नैया को अपनी करदे ….

जीवन की मुश्किलो में
कोई रास्ता न सूझे …2
हमराज़ अपना बन्दे
मेरे राम को तू बना ले

नैया को अपनी करदे ….

तरेंगे जो आकर
तूफ़ान के ताकेड …2
गहरे भंवर से नैया
मेरे राम ही निकले

नैया को अपनी करदे ….

पतवार सौंप इनको
भाव पर जा लगेगा …2
साँसों में हर्ष अपने
मेरे राम को बसा ले

नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले
नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले
मझधार में प्रभु जी
बन जायेंगे रखवाले
नैया को अपनी करदे
मेरे राम के हवाले

नैया को अपनी करदे ….

 Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.