मेरा राम आ जाता मेरे सामने राम हिंदी भजन लिरिक्स | Mera Ram Aa Jata Mere Samne ram bhajan hindi lyrics |
मेरा राम आ जाता मेरे सामने राम हिंदी भजन लिरिक्स
| Mera Ram Aa Jata Mere Samne ram bhajan hindi lyrics |
घिरता हूँ जब मुश्किल में
जब दर्द से दिल भर जाता है
तब सुनता वो दिल की सदा
मेरे बिगड़े काम बनता है
मेरे सर पे उसका साया है
मैंने तो जब भी बुलाया है
मेरा राम आजाता मेरे सामने
मेरा राम आ जाता मेरे सामने………
जब दर्द से दिल भर जाता है
तब सुनता वो दिल की सदा
मेरे बिगड़े काम बनता है
मेरे सर पे उसका साया है
मैंने तो जब भी बुलाया है
मेरा राम आजाता मेरे सामने
मेरा राम आ जाता मेरे सामने………
मेरे दिल के सब बातो को
पल पल उसने पहचाना
ऐसा गहरा नाता
बिन बोले सब जाना
वो आँखों को पढ़ लेता है
मुझे बिन मांगे सब देता है
मेरा राम आजाता मेरे सामने
मेरा राम आ जाता मेरे सामने……….
पग पग पर मेरा साथ दिया है
उसने मुझे संभाला है
फांसी भवर में जब जब नैया
उसने मुझे निकला है
मेरा हर दम हाथ पकड़ता है
मुझे सबसे प्यारा लगता है
मेरा राम आजाता मेरे सामने
मेरा राम आ जाता मेरे सामने……..
Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||