गोदी में राम लला राम हिंदी भजन लिरिक्स | Godi Mein Ram Lala Ram bhajan hindi lyrics |
गोदी में राम लला राम हिंदी भजन लिरिक्स
| Godi Mein Ram Lala Ram bhajan hindi lyrics |
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी………..
बाल रूप प्रभु दर्शन ऐसे,
माँ की गोदी, कुंवर हो जैसे,
तीन लोक में जिन की माया,
जिन पर है आँचल की छांया,
कुँवर गणेश लगे कौशल्या सानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी……..
पल पल छिन छिन, बीते ऐसे,
दो युग पुरे कटे ये कैसे,
पल पल छिन छिन, बीते ऐसे,
दो युग पूरे कटे ये कैसे………….
रेता युग वन भेज दिया था,
कलुषित मन यह पाप किया था,
राम बिन कठिन है,
एक घड़ी बितानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी………..
बिलख करे सब अवध निवासी,
जाने ना दई है सिंधु सुख राशि,
सूनी हुई है अयोध्या मोरी,
बिनती करत तुमसे कर जोरि,
होऊं ना अधीर, धीर धरो संत ज्ञानी,
दोनों नगर में भई राम की रजधानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
मुख मयंक शीतलता ऐसी,
दीनबंधु दिनों के हितैषी,
मुख मयंक शीतलता ऎसी,
दीनबंधु दिनों के हितैशी,
मुख मंडल ज्यूँ ओम प्रकाशा,
धाम ओरछा करह निवासा,
लेते आशीष यहाँ, धीर पीर ज्ञानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी………