एक सहारा राम तुम्हाराराम हिंदी भजन लिरिक्स | Ek Sahara Ram Tumhara Ram bhajan hindi lyrics |
एक सहारा राम तुम्हाराराम हिंदी भजन लिरिक्स
| Ek Sahara Ram Tumhara Ram bhajan hindi lyrics |
तेरा सहारा
एक तेरा सहारातेरा सहारा
एक तेरा सहारा
ऐक सहारा राम तुम्हारा
ऐक सहारा राम तुम्हारा
ऐक सहारा राम तुम्हारा
बाक़ी सब जग माया
तुमने थामा हाथ हमारा
जब कोई काम ना आया
ऐक सहारा
राम तुम्हारा
ऐक सहारा
राम तुम्हारा
तेरा सहारा
एक तेरा सहारा
तेरा सहारा
एक तेरा सहारा
राम तुम्हारी शरण में आकर और कहाँ अब जाऊँ
चरनों की धूली बन कर मैं ख़ुश क़िस्मत कहलाऊँ
राम तुम्हारी शरण में आकर और कहाँ अब जाऊँ
चरनों की धूली बन कर मैं ख़ुश क़िस्मत कहलाऊँ
मन दरपन में अपने साहिल रूप तुम्हारा पाऊँ
ऐक सहारा राम तुम्हारा
ऐक सहारा राम तुम्हारा
तन को रोज़ सजाऐ मानुष
मन पर मैल चढ़ाऐ
अजर अमर जैसे हो काया
कुछ ऐसे इतराऐ
तन को रोज़ सजाऐ मानुष मन पर मैल चढ़ाऐ
अजर अमर जैसे हो काया कुछ ऐसे इतराऐ
माटी का तन
माटी होकर
माटी में मिल जाऐ
ऐक सहारा राम तुम्हारा
ऐक सहारा राम तुम्हारा
Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||