दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम हिंदी भजन लिरिक्स | Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Ram Bhajan hindi lyrics |
दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम हिंदी भजन लिरिक्स
| Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Ram Bhajan hindi lyrics |
पवनसूत हनुमान जी की जय
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना
दुनिया चले ना श्री राम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
जब से रामायण पढ़ ली है
एक बात मैंने समझ ली है
जब से रामायण पढ़ ली है
एक बात मैंने समझ ली है
रावण लंका का रावण
माँ सीता का हरण करके ले गया
और भगवान राम के हातों मारा गया
रावन मरे नी श्री राम के बिना
लंका जले ना हनुमान के बिना
लक्ष्मण का बचना मुश्किल था
कौन बूटी लाने के काबिल था
लक्ष्मण प्रभु श्रीराम के छोटे भाई
लखन लला
मूर्छित अवस्था में पड़े हुए थे
तब लक्ष्मण
लक्ष्मण बचे ना श्री राम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना
लक्ष्मण बचे ना श्री राम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना
लक्ष्मण बचे ना श्री राम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना
लक्ष्मण बचे ना श्री राम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना
सीता हरण की कहानी सुनो
बनवारी मेरी जुबानी सुनो
सीता हरण की कहानी सुनो
बनवारी मेरी जुबानी सुनो
सीता हरण की कहानी सुनो
बनवारी मेरी जुबानी सुनो
भक्तों प्रभु श्री राम के लाख कोशिश के बाद
माँ सीता वापस तो मिली लेकिन
वापिस मिले ना श्री राम के बिना
पता चले ना हनुमान के बिना
वापिस मिले ना श्री राम के बिना
पता चले ना हनुमान के बिना
वापिस मिले ना श्री राम के बिना
पता चले ना हनुमान के बिना
बैठे सिंघासन पे श्री राम जी
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी
मुक्ति, प्रभु श्री राम सिंघासन पे बैठते हैं
और श्री हनुमान उनके चरणों में
जो सिंघासन पे बैठते है
वो क्या देते है
और चरणों में जो बैठते है
वो क्या देते है
सुनिए
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना
दुनिया चले ना श्री राम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना