ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | Zulmo Sitam Se Jo Haar Jata Hai khatu shyam hindi bhajan lyrics |
ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
| Zulmo Sitam Se Jo Haar Jata Hai khatu shyam hindi bhajan lyrics |
दुनिया के ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है
उसको दुनिया में मेरा श्याम ही अपनाता है……….
उसको दुनिया में मेरा श्याम ही अपनाता है……….
रिश्ते नाते जहाँ के सारे निभाए हमने
ना सुकून पाया दिए ज़ख्म नए से ग़म ने
कश्ती जीवन की मेरे बाबा लगी है थमने
अब तो खाटू का ही एक रस्ता याद आता है
उसको दुनिया में मेरा श्याम ही अपनाता है
दुनिया के ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है………..
एक एहि तो ठिकाना है ग़म के मारों का
है मेरा श्याम ही बस साथी बेसहारों का
है एहि माली हर चमन का हर नज़रों का
देख कर आह के कांटे जो घबराता है
उसको दुनिया में मेरा श्याम ही अपनाता है
दुनिया के ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है……….
श्याम के नाम का तो धीरज भी दीवाना है
है लिया बाँध अगर रिश्ता अब निभाना है
मिले थे धोखे हमें जिनसे उन्हें दिखाना है
हो वो छोटा या बड़ा सबको गले लगाता है
उसको दुनिया में मेरा श्याम ही अपनाता है
दुनिया के ज़ुल्मो सितम से जो हार जाता है………
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||