तेरे द्वार पे नाचेंगे दीवाने श्याम आये है मिलन की आस खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | Tere Dwar Pe Naachenge Diwane Shyam Aaye Hai Milan Ki Aas khatu hindi bhajan lyrics |

तेरे द्वार पे नाचेंगे दीवाने श्याम आये है मिलन की आस खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
 |  Tere Dwar Pe Naachenge Diwane Shyam Aaye Hai Milan Ki Aas khatu hindi bhajan lyrics |

दीवाने श्याम आये है,

मिलन की आस लाये है,

महफिल सजाएंगे,

झूमेंगे गाएंगे ना होश में आएंगे,

तेरे द्वार पे नाचेंगे,

तेरे दरबार में नाचेंगे।।

महफिल में तेरी है होता यही,

जो कुछ भी मांगो है मिलता वही ,

दिल तेरा दरिया है डूबेंगे हम,

आंसू से अपने ये भर देंगे हम,

आंसू छलकाएंगे तुम्हे भेंट चढ़ायेंगे,

हम खुशियां मनाएंगे ,

तेरे द्वार पे नाचेगे,

तेरे दरबार में नाचेंगे।।

मिलने की तुमसे उमंग जागी है ,

दिल में तेरी ही लगन लागी है,

प्रेम हमारा तू पहचान ले,

दिल भी है तुझपे ही कुर्बान ये,

तुझे याद करे हर पल,

ना भूल पाएंगे ये रिश्ता निभाएंगे,

तेरे द्वार पे नाचेगे,

तेरे दरबार में नाचेंगे।।

श्याम सखी तेरी नगरी में हम,

घूम लिए खाली गगरी में हम,

भर दोगे प्रेम से विश्वाश है,

दिल को तो प्रेम की ही प्यास है,

‘काली शर्मा’ के हम,

तुम्हे भजन सुनाएंगे,

तुमको भी नचाएंगे,

तेरे द्वार पे नाचेगे,

तेरे दरबार में नाचेंगे।।

दीवाने श्याम आये है,

मिलन की आस लाये है,

महफिल सजाएंगे,

झूमेंगे गाएंगे ना होश में आएंगे,

तेरे द्वार पे नाचेंगे,

तेरे दरबार में नाचेंगे।।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.