राम नाम लड्डू राम भजन हिंदी लिरिक्स | Ram Naam Laddu Ram Hindi Bhajan Lyrics |
राम नाम लड्डू राम भजन हिंदी लिरिक्स
| Ram Naam Laddu Ram Hindi Bhajan Lyrics |
और भक्ति का घी,
आटा विश्वाश का,
मिला के देखो जी,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया।
इसको बना ले तू घर पे,
खाते रहो पेट भर के,
ये लड्डू हैं शक्तिशाली,
रख देगा, किस्मत बदल के,
जगह जगह इसका,
कारोबार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया……
सस्ती सस्ती दवाई,
है ये बड़ी गुणकारी,
करती असर पल भर में,
मिटती हैं लाखों बिमारी,
लाखों रोगियों का,
उपचार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया……
शृद्धा की चीनी,
और भक्ति का घी,
आटा विश्वाश का,
मिला के देखो जी,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
राम नाम लड्डू तैयार हो गया,
जिसने खाया,
उसका बेड़ा पार हो गया…..