रक्षा करो मेरे राम भजन हिंदी लिरिक्स | Raksha Karo Mere Ram Hindi Bhajan Lyrics |
रक्षा करो मेरे राम भजन हिंदी लिरिक्स
| Raksha Karo Mere Ram Hindi Bhajan Lyrics |
श्री राम जय राम श्री राम जय राम……….
रक्षा करो मेरे राम रक्षा करो मेरे राम
रक्षा करो मेरे राम रक्षा करो मेरे राम
मन की लगी है तुमसे ही भगवन
पूजू तुम्हे सुबह शाम
रक्षा करो मेरे राम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम……..
मन में यकीन है ये है सदा
छूटे ना द्वार तुम्हारा
नाता जुड़ा तुमसे मेरा
तुम्ही हो मेरा सहारा…….
प्राणो की साँसे तुमसे ही भगवन
बिगड़े बने सारे काम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम…….
शोभित सदा होता रहा
रघुवर तुम्हारा ही द्वारा
धरती गगन गूंजे सदा
भजनो से संसार सारा…….
जैकारो से गूंजे ये दुनिया
जैकारो से गूंजे ये दुनिया
गूंजे गगन तेरा नाम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम…….
डूबे रवि लाली लिए
सरयू नदी का किनारा
चलती पवन चमके नयन
इस पल ने मन को संवारा
इस जीवन की महकी है बगिया……
जीवन किया तेरे नाम
जीवन किया तेरे नाम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम
मेरे राम मेरे राम…….
हो फैली किरण महके सुमन
दीपो सा फैले उजाला
मंदिर सजे आंगन सजे
हर्षित हुआ दिल हमारा…..
मन मेरा मंदिर मूरत है तेरी
ये जग बना तेरा धाम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम
मेरे राम मेरे राम……
मन की लगी है तुमसे ही भगवन
पूजू तुम्हे सुबह शाम
रक्षा करो मेरे राम
रक्षा करो मेरे राम
मेरे राम मेरे राम…..