मौज कर दी मेरी खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Moj Kar Di Meri Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
मौज कर दी मेरी खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Moj Kar Di Meri Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
घूमी मोर छड़ी,
खाटू वाले की,
मौज कर दी मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की………
सांवरिया दिल का जानी,
अँखियों का नूर है,
जब जब मैं दर्शन करता,
चढ़ता शरूर है,
नैया तर गई मेरी,
ओ नैया तर गई मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
मौज कर दी मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
घूमी मोर छड़ी,
खाटू वाले की……..
सेठों का सेठ साँवरा,
नाम मशहूर है,
हारे को सहारा देता,
तेरा दस्तूर है,
झोली भर गई मेरी,
झोली भर गई मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
मौज कर दी मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
घूमी मोर छड़ी,
खाटू वाले की………
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
मौज कर दी मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
घूमी मोर छड़ी,
खाटू वाले की…….
इतना दिया मेरे बाबा,
जितनी ओकात नहीं,
बहादुर तेरे प्यार में पागल,
देखे दिन रात नहीं,
शान बढ़ गई मेरी,
बुद्धि चढ़ गई मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
मौज कर दी मेरी,
मैं आया जब से शरण,
खाटू वाले की,
घूमी मोर छड़ी,
खाटू वाले की……