जिस भजन मे राम का नाम ना हो राम भजन हिंदी लिरिक्स | Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Ram Hindi Bhajan Lyrics |

जिस भजन मे राम का नाम ना हो राम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho Ram Hindi Bhajan Lyrics |

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए………..

चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर ने घुमाना ना चाहिए……….

जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना चाहिए………..

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए…….

Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.