जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | Jabse Khatuwale Hum Tumhare khatu shyam hindi bhajan lyrics |

जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे  खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स

 | Jabse Khatuwale Hum Tumhare khatu shyam hindi bhajan lyrics |

सारे दुःख दूर अब हमारे हो गए
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए
मेरे जीने के तुम सहारे हो गए
जबसे मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए…………

सबसे रिश्ता तोड़ के बैठे तुमसे नाता जोड़ के बैठे
सारे जग से उठा भरोसा सब कुछ तुम पर छोड़ के बैठे
बिना तक़दीर के गुज़ारे हो गए
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए…………

हमने ये एहसास किया है साथ भगत के रहता है तू
कभी ना छोड़े मुझे अकेला हाथ पकड़ कर चलता है तू
ऐसा लगता है हम किनारे हो गए
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए………..

एक बार मेरे श्याम को देखूं बहार बार मेरा दिल करता है
बाँध देखे तुझे मर ना जाऊं सोच सोच कर दिल डरता है
मेरी आँखों के तुम तो तारे हो गए
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए…………..

तेरा होकर देख लिया है तेरा बनकर ही रहना है
अपना बना के रखना बाबा बनवारी ये ही कहता है
तेरे चलते जीवन में उजाले हो गए
जबसे मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे मुरली वाले हम तुम्हारे हो गए
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए श्याम
जबसे खाटू वाले हम तुम्हारे हो गए………….

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.