हो जा राम का दीवाना राम भजन हिंदी लिरिक्स | Ho Ja Ram Ka Deewana Ram Hindi Bhajan Lyrics |

हो जा राम का दीवाना राम भजन हिंदी लिरिक्स
| Ho Ja Ram Ka Deewana Ram Hindi Bhajan Lyrics |

हो जा राम का दीवाना,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
बस हर बुराई को छोड़ूँ,
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम,
बोलो सिया राम जय राम………

निसदिन तेरा नाम जपना,
मेरी आदत ही बन जाए,
काम क्रोध और लोभ,
और मोह से जी मेरा घबराये,
मुख चुगली निंदा से मोडूं,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ू
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
राम जय राम बोलो,
सिया राम जय राम बोलो राम………

मन में आप बिराजो,
सदा रहे नैनो में छवि तुम्हारी,
तेरी लगन में ही बीते हो मेरी उमरिया सारी,
मैं तो झूठ से नाता तोडूं,
राम जय राम ,
बोलो सिया राम जय राम बोलो राम,
मगर तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ……

दिल चाहे ताउम्र रहूं मैं तेरा ही सौदाई,
छल कपट मेरे निकट न आवे,
होठो पे रहे सच्चाई,
हां होठो पे सच्चाई,
तेरी भक्ति से रिश्ता जोड़ूँ,
मगर तेरा नाम जपन नहीं छोड़ू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम,
तेरा नाम जपना नहीं छोड़ूँ….


Ram Bhajan, Ram Navmi Special Bhajan, Lord Rama,Ram Janki Bhajan,Sitaram Bhajan,Ramji,राम भजन,राम नवमी स्पेशल भजन, भगवान राम,राम जानकी भजन,सीताराम भजन,रामजी 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.