एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र राम भजन हिंदी लिरिक्स | Ek Din Bole Ramchandra Ram Hindi Bhajan Lyrics |
एक दिन बोले प्रभु रामचंद्र राम भजन हिंदी लिरिक्स
| Ek Din Bole Ramchandra Ram Hindi Bhajan Lyrics |
में मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ…….
हनुमान हुए हैरान ये सुन,
बोले ऐसा न संभव है,
मालिक सेवक के दबावे चरण,
हे नाथ नहीं ये संभव है,
ये महापाप है मेरे प्रभु,
मैं जीते जी मर जाऊँगा,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ……..
प्रभु राम की वाणी सुन,
करके हनुमान बड़े हैरान हुए,
इच्छा अजीब मेरे राम की,
ये सुन के बड़े परेशान हुए,
ये अभी नहीं संभव है प्रभु,
जब होगा में बतलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ…….
त्रेता के बाद युग द्वापर है,
युग में अवसर पाओगे,
में मुरली बन कर आऊंगा,
तुम कान्हा बन कर आओगे,
होठों से लगाना तुम मुझको,
में तेरे भक्त नचाऊँगा,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ…..
ये तुम जानो या में जानू,
प्रभु और कोई ये जाने ना,
मुरली के रूप में हनुमत है,
ये राम शिव कोई जाने ना,
दोनों की रहेगी मर्यादा,
मैं दोषी ना कहलाऊंगा,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ……
इक दिन बोले प्रभु रामचंद्र,
में मन की बात बताता हूँ,
तुम लेटे रहो हनुमान,
यहाँ में तेरे चरण दबाता हूँ….