चेहरे में नजर आये चेहरा तेरा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स | | Chehre me Najar Aaye Chehra Tera Hindi Khatu Bhajan lyrics |

चेहरे में नजर आये चेहरा तेरा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
| | Chehre me Najar Aaye Chehra Tera Hindi Khatu Bhajan lyrics |

एक दस्तक हुई दिल पर तेरे दीदार से
हो गए हम तेरे देखा जो तूने प्यार से
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा
बांध गया तुमसे श्याम बंधन ये गहरा मेरा
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

पहले खुद को लताएं वन की हम बनाएंगे
आके खाटू में तेरे चरणों से लिपट जायेंगे
हम पे पद जाए जो तेज नैनो को सुनेहरा तेरा
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

तुझसे लागि लगन हमारी अब ना छूटेगी
प्रेम की डोर तेरी मेरी ना श्याम टूटेगी
क्यूंकि दिल पे हमारे रहता है पहरा तेरा
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

पास में अपने राखी मैंने निशानी तेरी
तब से होने लगी अमर हर कहानी मेरी
सजाया चुन चुन के फूलों से ये सेहरा तेरा
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

आज तक़दीर को हम अपनी आज़मायेंगे
पाके धीरज दीवाना दिल को हम बनाएंगे
अंजलि के लबों पे नाम है ठहरा तेरा
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.