ये श्याम हमारा है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Ye Shyam Hamara Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
ये श्याम हमारा है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Ye Shyam Hamara Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा……
तुझे जब से देखा है ओ खाटु वाले,
मिले मुझे हर कदम पे उजाले,
मेरा मांझी है नाव यही, पतवार किनारा यही,
आंधी हो या तूफा हो, मेरा तो सहारा यही,
ये मालिक मैं नोकर, प्राणों से प्यारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
मेरे बाबा, मेरे बाबा……
पड़ी मुझपे जब से तुम्हारी नजर है,
फूलो से भर गर मेरी डगर है,
ये सूरज और चांद, तारे ओर नील गगन,
इसके गम से जल्थल, बहती है मस्त पवन,
बड़ी कारीगरी इसमें, अदभुत नजर है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
मेरे बाबा, मेरे बाबा……
दिया तूने जितना सोच नही था,
मिला इतना मुझको जो मंगा नही था,
मेरी सांस है धड़कन भी, मेरी तो पहचान यही,
मेरे कर्मो का लेखा लिखता भगवान यही,
जो ध्यान इसकी शरण, वो कभी ना हारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
ये श्याम हमारा है, जीने का सहारा है,
इसकी की ही कृपा से ही चले, अपना तो गुजारा है…