तेरी झलक सांवरा खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Teri Jhalak Sawara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
तेरी झलक सांवरा खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Teri Jhalak Sawara Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
नजरें जब बाबा से मिल जाती है,
आँखों में सारी बातें हो जाती है,
तेरा सहारा है, बाबा हमारा है
प्यारा ओ प्यारा सा मुखडा तुम्हारा है,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा……….
सारा जमाना श्याम दीवाना,
जग में प्रभु तेरा रूप सुहाना,
ऐसा वरदान दो मेरे कन्हैया,
गाता रहूँ मैं तेरा तराना,
ना तमन्ना हीरा पन्ना,
मुझकों है बस तेरा बनना,
एक झलक तेरी आँखों में ख्वाब सजा जाए,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा…………
बाबा तेरी नगरी में जबसे हूँ आया,
ना कोई चिंता है ना कोई माया,
जबसे नशा तेरा चढ गया बाबा,
बेसुध सा हो गया मैं लागूं बौराया,
खाटू की गली गली में,
बाबा तेरी इस नगरी में,
एक ही नारा और जयकारा सबको बता जाए,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा…………
तेरी झलक के हम है दीवाने,
तू ईक दीपक लाखों परवाने,
जब भी मैं हारा तुझको पुकारा,
हारे का साथी बाबा हमारा,
जब भी बाबा मैं हूँ हारा,
हारे का तू बना सहारा,
तीन बाण तरकश में तेरे कष्ट मिटा जाये,
तेरी झलक सांवरा, करे बांवरा, तेरी झलक सांवरा,
तेरी झलक सांवरा, मैं बांवरा, तेरी झलक सांवरा………