तेरी आंख्यां रो काजल खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Teri Aankhya Ro Kajal Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

तेरी आंख्यां रो काजल खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Teri Aankhya Ro Kajal Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

तेरी आँख्या रो काजल,
मने करे से बाबा घायल,
ये रंग बिरंगी बागे,
मने करे से बाबा पागल,
मने जय जय जय श्री श्याम ही कहना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है…………

खाटु की गलयो में भगतों रंग बरसता है,
ढोल नगाड़े भगतों के संग बाबा नचता है,
फागण का मेला आया, भगतों ने रंग जमाया,
भगतों को देख सांवरिया, मंद मंद मुस्काया,
मुझे नच नच नच नच श्याम रिझाना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है…………

दीवानों की टोली निकली अपने ही रंग में,
हाथो में निशान उठाके मोरछड़ी संग में,
फागण का मेला आया, भगतों ने सोर मचाया,
चौखट से तेरी बाबा, खाली ना कोई आया,
तेरी मोरछड़ी का जादू बड़ा निराला है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………….

भोला भाला श्याम हमारा खाटु वाला है,
भगतों की नईया को इसने खूब संभाला है,
फागण का मेला आया, भगतों ने रंग जमाया,
भगतों के सिर पर बाबा, ये कैसा नशा है छाया,
मस्ती की नईया में हमको डूब जाना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरपल रहना है………..

अन्नू भी बाबा तेरे चरणों का पुजारी है,
सबको तूने खूब दिया अब मेरी बारी है,
फागण का मेला आया, भगतों ने सोर मचाया,
कृष्णा को भी सांवरिया, तूने अपना रंग रंगाया,
तेरे दर का दास ये बड़ा पुराना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………..

तेरी आँख्या रो काजल,
मने करे से बाबा घायल,
ये रंग बिरंगी बागे,
मने करे से बाबा पागल,
मने जय जय जय श्री श्याम ही कहना है,
मुझे शरण मे बाबा तेरी हरदम रहना है………

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.