तेरा जो नज़ारा है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स Tera Jo Nazaara Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
तेरा जो नज़ारा है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Tera Jo Nazaara Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
तेरा जो नज़ारा है, वो ही हमे प्यारा है,
खाटू वाले श्याम तू तो, हारे का सहारा है……
जिंदगी सवार दी, वरना ये बेकार थी,
दिल में तेरा प्यार, तू तो यारों का भी यारा है….
ना तूने आने दी, इन आंखों में नमी,
ना कोई भी कमी, तुझे तो मैं जपू,
सजाई जिंदगी-बहारों से मेरी-सितारों से मेरी,
तेरा ही नाम लू,
सब ने गिराया मुझको, तूने ही उठाया,
तेरा सहारा पाके, जीना मुझको आया ,
हार को भुला जबसे तू मेरा हमसाया,
जितना मुझको तो, तूने सिखाया,
तेरा जो नज़ारा….
अपना तो बस खाटू वाला, करता जीवन में उजाला,
खोले किस्मत का वो ताला, ऐसा है ये देव निराला,
इसकी ज्योत जगाने वाला, कहलाए वो किस्मत वाला,
दर्द नही उसके जीवन में, खुशियों का वो पीता प्याला,
अपना तो बस खाटू वाला,
तेरी लीला तू ही जाने, हम तो है तेरे दीवाने,
तेरी भक्ति के तराने, जबसे लगे हम है गाने,
सारी दुनिया भी अब माने, कहलाए हम श्याम दीवाने,
तेरी लीला तू ही जाने हम तो है तेरे दीवाने……..
तेरी चौखट से बढ़कर, कोई दर सच्चा नहीं,
बंद पड़ी किस्मत का ताला तो बस खुलता यहीं,
तेरी नजरों से बाबा, कुछ भी तो छुपता नहीं,
भाव भक्ति से ज्यादा, तुझको कुछ जचता नही,
भगतों के लिए तूने, पल ना गवाया है,
करुण पुकार पे दौड़ा दौड़ा आया है,
झूठा दिल नही, तुझे भाव ही भाया है,
दुनिया ना जाने, बाबा कैसी तेरी माया है,
तेरा जो नज़ारा….