मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Mujhe Mare Shyam Mohabaat De Do Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Mujhe Mare Shyam Mohabaat De Do Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
मुझे मरे श्याम मोहब्बत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो,
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ,
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो……..
तेरी कृपा ना रूठे कभी , साथ तेरा ना छूटे कभी,
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी,
सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं,
भूले से भी ना भुलाना ,
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो ,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो ……….
चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर,
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र,
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर,
कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर ,
गाऊं मैं तेरा ही तराना,
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो……….
जब तक ये मेरा जीवन रहे,
नज़रों में तेरा दर्शन रहे,
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे,
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो,
और कोई ना आस है,
सोनू को बस ये ही राहत दे दो,
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो…
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||