मेरी जिन्दगी बनाई खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Meri Jindgi Banai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
मेरी जिन्दगी बनाई खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Meri Jindgi Banai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
भजनसरकार सांवरे ने मेरी जिंदगी बनाई…….2
काबिल नहीं था फिर भी किस्मत मेरी जगाई……..2मेरी नाव थी भंवर में लटका था मैं अधर में…….2
मुझे मिल गया किनारा बस उसकी एक नजर में……2
भक्तों की तारे नैया………..2
घनश्याम वो कन्हाई
सरकार सांवरे ने मेरी जिंदगी बनाई…….2
जब भी मिली उदासी करी देर ना जरा सी……2
कष्टों को मेरे हरने आए वह ब्रिज के वासी…….2
मैं हो गया दीवाना……….2
मस्ती जो उसकी पाई
सरकार सांवरे ने मेरी जिंदगी बनाई…….2
सबने मुझे बिसारा उसका मिला सहारा…….2
कृपा हुई हमेशा दुखों से ना मैं हारा………2
पाया वो साथ मेरे………2
लो मैंने जब लगाई
सरकार सांवरे ने मेरी जिंदगी बनाई…….2
सुनलो ऐ दुनिया वालों विषयों से मन हटालो….2
समझाएं भूलन त्यागी हरि से लगन लगालो…….2
जो उसका हो गया है……….2
मंजिल उसी ने पाई
सरकार सांवरे ने मेरी जिंदगी बनाई…….2
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyric
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||