खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Khula Rahega Khatu Wale Ka Dwar Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
खुला रहेगा खाटू वाले का द्वार खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Khula Rahega Khatu Wale Ka Dwar Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार………
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार………
नहीं बाबा सा कोई दाता,
नहीं बाबा सा कोई दानी,
हारे का साथ निभाता,
नहीं इसका कोई सानी,
युगों युगों तक अमर रहेगी,
इनकी अमिट कहानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार………..
कोई तुझको लाख सताए,
कोई लाख करे मनमानी,
तू छोड़ दे सब बाबा पर,
फिर देख समय की रवानी,
मंजिल खुद चलकर आएगी,
जिस दिन इसने ठानी,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार……….
‘संजू’ इतिहास गवाह है,
अभिमान यहाँ नहीं चलता,
जो शरणागत हो जाए,
उसको ही किनारा मिलता,
खुद का मान भले टल जाए,
भक्त का मान ना टलता,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार…….
खुला हुआ है खुला रहेगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार,
देर ना करो ना करो इंतजार,
सांवरे के चरणों से,
कर ले तू प्यार,
खुला हुआ है खुला रहेंगा,
खाटू वाले का द्वार,
मेरे बाबा का द्वार………..
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyric
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||