फागुन का मेला खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Fagun Ka Mela Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
फागुन का मेला खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Fagun Ka Mela Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
चलो फागुण का लगा मेला, मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
खाटु के खुल गए द्वारे, मेले के गज़ब नजारे,
मेले में मिलके सारे धूम मचाएंगे,
रिंगस से खाटु श्याम ध्वजा लहरायेंगे,
मेले में मिलके सारे धूम मचाएंगे,
चलो फागुण का लगा मेला…….
अजब नजारे देखे है मैने खाटु वाले के,
फागण में दर्शन होते है किस्मत वाले के,
मेरा बाबा खाटु वाला, फागण में लगे निराला,
जो हार के दर पे जाता, बाबा ने उसे संभाल,
मेले में मिलके सारे धूम मचाएंगे,
रिंगस से खाटु श्याम ध्वजा लहरायेंगे,
चलो फागुण का लगा मेला…….
दीवाने मिलकर के श्याम निशान उठाते है,
श्याम धणी सांवरिया के रंग में रंग जाते है,
अब के फागण में बाबा, हमे अपना रंग चढ़ा दे,
मेरे खाटु के सांवरिया, हमे रंग गुलाल लगादे,
मेले में मिलके सारे धूम मचाएंगे,
रिंगस से खाटु श्याम ध्वजा लहरायेंगे,
चलो फागुण का लगा मेला…….
हर ग्यारस पे आकर के तेरा दीदार करता हु,
सबसे ज्यादा श्याम धणी तुम्हे मैं प्यार करता हु,
तेरी कृपा से बाबा, कोमल ने तुझे रिझाया,
अब भगतों देर न करना, बाबा ने हमे बुलाया,
चलो फागुण का लगा मेला, मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
खाटु के खुल गए द्वारे, मेले के गज़ब नजारे,
मेले में मिलके सारे धूम मचाएंगे,
रिंगस से खाटु श्याम ध्वजा लहरायेंगे,
चलो फागुण का लगा मेला…….