फाग का रंग खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Faag Ka Rang Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
फाग का रंग खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Faag Ka Rang Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
श्याम कुंड में डुबकी लगा ले जनम सफल हो जाए…………
ढोल नगाड़ा बाजण लागे ,धरती अम्बर नाचण लागे
के खाटू जी में मची धमाल उड़े है रंग अबीर गुलाल
के मेला श्याम धणी का आया
के मेला श्याम धणी का आया……….
चलो खाटू नगरिया देवी देव भी सारे आये … हो आये …. हो आये
रींगस से खाटू देखो श्याम ध्वजा लहराए ….लहराए ….. लहराए
कोई पैदल चलकर आये , कोई पेट पलानिया आये
हाथों में ध्वजा उठाके कोई जय जैकार लगाए
है नज़ारा ये है नज़ारा बड़ा ही कमाल
मेला श्याम धणी का आया
ओ मेला श्याम धणी का आया…………
बड़ी दूर दूर से श्याम भक्तों की आई टोली …. हाँ टोली …. हाँ टोली
बन ठन के बैठा बाबा भक्तों से खेलन होली .हाँ होली ..हाँ होली
फागण की रुत है आई , भक्तों में मस्ती छाई
श्याम के रंग में रंगे हैं सारे सुध बुध है बिसराई
हुए खुशियों से मालामाल
मेला श्याम धणी का आया
हो मेला श्याम धणी का आया…………
जिसे श्याम संभाले उसके जीवन में दुःख ना आये …..ना आये…. ना आये
इनकी दया से मोहित जीवन में खुशियां पाए ….हो पाए ….हो पाए
संकट भी पल में काटे अन्न धन और लक्ष्मी बांटे
साँसों की ज़रूरत होने पर भी श्याम कभी ना नाटे
बाबा करता है सबको निहाल
मेला श्याम धणी का आया
ओ मेला श्याम धणी का आया……….