अपना दीवाना बना दे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Apna Deewana Bana De Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
अपना दीवाना बना दे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Apna Deewana Bana De Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
या तो हमको संग लगा ले,
या फिर अपना रंग चढ़ा ले,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे………….
जिंदगी हो तुम ही, आशिकी हो तुम ही,
अपनी चौखट से दूर ना करना,
बात बिगड़ी बने, या मुसीबत पड़े,
अपनी नजरे करम हम पे करना,
झूठे बंधन तोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे………..
गम के मारे हम, बे सहारे हैं हम,
हमें दे दो जरा सा सहारा,
दोष अवगुण हरो,
दिल में भक्ति भरो,
नाम भक्तों में लिख लो हमारा,
प्रीत की चादर हो चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे……….
मैं तेरा नशा तू है दिल में बसा,
तुझ पे जाए बलिहारी अनाड़ी,
दूर अपना रहे अनुज और मोहित कहे,
दिल में मुर्त बसी है तुम्हारी,
जीवन का मुख्य मोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे………
लाज शर्म हम छोड़ चुके हैं,
तुम से नाता जोड़ चुके हैं,
या तो हमको संग लगा ले,
या फिर अपना रंग चढ़ा ले,
हीरे के जैसा चमका दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे,
हमें अपना दीवाना बना दे,
तू बना दे, बना दे, बना दे…….