गड्डी पुरे 150 पे चले खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स |Gaddi 150 Pe Chale Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
गड्डी पुरे 150 पे चले खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
|Gaddi 150 Pe Chale Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
खाटु के दरबार मे,
भर जाती झोली खाली,
लखदातार खाटूवाला,
करता सबकी रखवाली……..
खाटु जी दरबार गया मैं,
अजब नजारा देखा,
सोने चांदी के मंदिर में,
बाबा बैठा देखा,
जो भी आया दर पे उसकी,
करदी बल्ले बल्ले,
इसके भगतों की गड्डी,
पूरी 150 पे चाले…….
अजब नजारे है करके देखो,
सबकी झोली भरता,
जिसको अपना कह दे बाबा,
उसके आगे आगे चलता,
तुम भी कर लो दर्शन,
कही पर रह जाओ ना कल्ले,
इसके भगतों की गड्डी,
पूरी 150 पे चाले…….
नोटबंदी हुई थी भारी,
टेंशन में थे सारे,
खाटु जाने वाले प्रेमी,
मस्त मस्त थे सारे,
श्याम प्रभु ने करके कृपा,
फिर भर दिए सब गल्ले,
इसके भगतों की गड्डी,
पूरी 150 पे चाले…….
मौज मनावे रोज मनावे,
जो भी खाटु जी को जावे,
भजनों में हो मस्त मस्त वो,
बाबे का हो जावे,
इसके रंग में रंग के देखो,
हम तो हो गए झल्ले,
इसके भगतों की गड्डी,
पूरी 150 पे चाले…….
खाटु जी दरबार गया मैं,
अजब नजारा देखा,
सोने चांदी के मंदिर में,
बाबा बैठा देखा,
जो भी आया दर पे उसकी,
करदी बल्ले बल्ले,
इसके भगतों की गड्डी,
पूरी 150 पे चाले…….