ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Ye Bandhan To Shyam Prem Bandhan Hai Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

रिश्ते नाते टूट गए सब
रूठ गया ये जहान है
लेकिन जो ना रूठा मुझसे
वो तो मेरा श्याम है….

बंद कर लू इन अंखियों में
कहीं जाने ना उसे दूंगा
जब दिल चाहे ये मेरा
मैं श्याम से मिला करूंगा……..

ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं…….

तुम ही मेरी श्रद्धा हो
तेरी पूजा ही धरम है
तेरी बताई राह पे चलना
मेरा तो करम है
जब जब दुनिया में आऊ
तेरी ही छाया पाऊ
तेरे चरणों में अपना
जीवन अर्पित कर जाऊं
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं……

किन गलियों में ढूंढू तुझको
किस मोड़ पे तू मिलता है
किस पर्वत पे तू रहेता है
किन नदियों संग तू बहेता है
तेरा पता तो मुझको बता दे
जरा दर्श तो अपना दिखा दे
कुछ कहना हो अगर तुझको
तो पलके तो झपका दे
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं……..

मेरे मन के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत
चैन मुझे आता है
जब देखूं तेरी सूरत
मेरा श्याम है भोला भाला
वो मन का नहीं है काला
अंधियारे इस जीवन में
तूने प्रकाश है डाला
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं……..

बारिश की बूंदे जग देखे
यहां आंसू कौनो नाही
बहता पानी सब है पिए
जहां ठहरा कौनो नाही
खाली मै हाथ हु आया
कर्मों की गठरी लाया
इसके बिना जीवन में
कुछ और ना है कमाया
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं…..

बंद कर लू इन अंखियों में
कहीं जाने ना उसे दूंगा
जब दिल चाहे ये मेरा
मैं श्याम से मिला करूंगा
ये बंधन तो
श्याम प्रेम बंधन हैं
जन्मों का संगम हैं……..

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.