श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Shyam Maine Jeewan Kiya Tere Naam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम खाटू श्याम भजन लिरिक्स
 | Shyam Maine Jeewan Kiya Tere Naam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

कोशिश करके हार गई,
तुम ना आए कृष्ण मुरारी,
दिल की लगी नहीं बुझती,
रोती है राधा प्यारी,
मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथों में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हंसाया जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम………

ऐ वृक्ष ऐ लता, चुप क्यों है तू बता,
घनश्याम मेरा मुझसे, क्यों हो गया जुदा,
तेरी डाल पर वो हरदम,
मुरलिया बजाता था,
मुरलिया की तान पर वो,
हमको नचाता था, तू ही बता दे भँवरे,
कहाँ खो गए, मोरे श्याम,
पी रही हूँ गम के, भर भर के जाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम………..

यशोदा का लाला रोज,
मेरे घर आता था,
सखाओं के संग मिलकर,
वो माखन चुराता था,
जाती थी पनियाँ भरने,
जब मैं जमना घाट पर,
कंकरिया मार गगरी,
मोरी फोड़ जाता था,
बड़ा ही सताता था वो,
बीच राह रोक कर,
अखियाँ दिखाए मोरी,
बइयां मरोड़ कर,
करुणा के सागर तुम ही,
कुछ तो बताओ उनका धाम,
मैं बहुत ही हो रही हूँ परेशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम……..

किसको सुनाऊँ अपने,
दर्द-ए-दिल की दास्ताँ,
कोई तो बताए प्यारे,
मोहन का रास्ता,
कैसा ये भगवन राधा,
का इम्तहान है,
दो दर्शन आके दिल का,
यही अरमान है,
मत पीछे रोना प्रिये,
कसम मुझको दे गया,
लूटी सारी खुशियां मेरी,
ग़म मुझको दे गया,
कथा श्याम राधा की,
कामेश करता है बखान,
ढूंढता है इनके चरणों के निशान,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम……

मैं हो गई दीवानी,
अपने हाथो में मेरा हाथ थाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम,
जिसने हमें हँसाया जिसने रुला दिया,
जिनके कारण हो गई हूँ बदनाम,
श्याम मैंने जीवन किया तेरे नाम……

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.