O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan|ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान| Lyrics |
O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna Do Taan|ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान| Lyrics |
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी,प्रेम दीवानी,मुझको तुम पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी,प्रेम दीवानी,मुझको तुम पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
जबसे तुम संग मैंने अपने,नैना जोड़ लिए है
क्या मैया क्या बाबुल सबसे,रिश्ते तोड़ लिए है
तेरे मिलन को,व्याकुल है ये,कबसे मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान ओ कान्हा
अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
सागर से भी गहरी मेरे,प्रेम की गहराई
लोक लाज कुल की मर्यादा,सज कर मैं तो आयी
मेरी प्रीती से,ओ निर्मोही,अब न बनो अनजान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी,प्रेम दीवानी,मुझको तुम पहचान
मधुर सुना दो तान,मधुर सुना दो तान
मधुर सुना दो तान
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||