Man Ke Mandir Mein Prabhu Ko Bithana|मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना|Mohana Song Lyrics |

Man Ke Mandir Mein Prabhu Ko Bithana|मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना|Mohana Song Lyrics |

मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है
खेलना पड़ता है जिंदगी से
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है
खेलना पड़ता है जिंदगी से
आशिकी इतनी सस्ती नहीं है ॥

मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है..

प्रेम मीरा ने मोहन से डाला
उसको पीना पड़ा विष का प्याला
प्रेम मीरा ने मोहन से डाला
उसको पीना पड़ा विष का प्याला
जब तलक ममता,जब तलक ममता
जब तलक ममता, है ज़िन्दगी से
उसकी रहमत बरसती नहीं है
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है ॥

तन पे संकट पड़े मन ये डोले
लिपटे खम्बे से प्रह्लाद बोले
तन पे संकट पड़े मन ये डोले
लिपटे खम्बे से प्रह्लाद बोले
पतितपावन,पतितपावन
पतितपावन,प्रभु के बराबर
कोई दुनियाँ में हस्ती नहीं है
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है ॥

संत कहते हैं नागिन है माया
इसने सारा जगत काट खाया
संत कहते हैं नागिन है माया
इसने सारा जगत काट खाया
श्याम का नाम,श्याम का नाम
श्याम का नाम,है जिसके मन में
उसको नागिन ये डसती नहीं है
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है ॥

मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
मन के मंदिर में प्रभु को बैठाना
बात हर एक के बस की नहीं है
बात हर एक के बस की नहीं है
बात हर एक के बस की नहीं है
बात हर एक के बस की नहीं है
बात हर एक के बस की नहीं है ॥

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.