खाटू के नज़ारे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Khatu Ke Nazare Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
खाटू के नज़ारे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Khatu Ke Nazare Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
आते हैं यहां पे सभी हारे के सहारे 2
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे……..
चल के जो खाटू धाम आए,
कुछ सुबह कुछ शाम आए,
हो हो हो,
चल के जो खाटू धाम आए,
कुछ सुबह कुछ शाम आए ,
जुबां पे जिनके नाम तेरा,
श्याम उन्हीं के काम आए,
जो आ गए वो ही पा गए,
श्याम चरणों में देता जगह,
श्रद्धा से जो देखो पास बैठा वो तुम्हारे,
रख के भरोसा मन जो भी पुकारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे……..
शाम को जो अपनाता है,
कष्ट से ना घबराता है,
शाम को जो अपनाता है,
कष्ट से ना घबराता है,
कहे सांवरिया साथ सदा,
श्याम के जो गुण गाता है,
सानी नहीं दानी नहीं,
कोई दूजा जगत में बड़ा,
उन पर कृपा है शाम जिनको निहारे,
मैं बना दे बिगड़ी कर वारे न्यारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे…….
कैसी शाम की माया है,
कहीं धूप कहीं छाया है,
कैसी शाम की माया है,
कहीं धूप कहीं छाया है,
निर्धन हो या धन वाले,
श्याम का साया है,
फिर क्यों डरे धीरज धरे,
जो है श्याम संग में खड़ा,
जो हुआ दीवाना देखें उसने ही नजारे,
चमका दे क़िस्मत चमके भाग्य के तारे,
डूबे को लगाते हैं किनारे,
सांवरिया डूबे को लगाते हैं किनारे……