कन्हैया देखो बनिया हो गया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स | Kanhiya Dekho Baniya Ho Gaya Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
कन्हैया देखो बनिया हो गया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स
| Kanhiya Dekho Baniya Ho Gaya Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
नोट बैठा बैठा, छाप रहा है…
देता नहीं है, दाब रहा है…
सीख गया ये, माल दबाना…
भूल गया अब, माल लुटाना…
हल्ला मचाओ सारे आज…
कन्हैया देखो बनिया हो गया…
दिन भर बैठा बैठा देखो, गिनता रहता मणिया,
बनियों की संगत में रहकर, ये भी हो गया बनिया..
बदलेगा नाम अब, लखदातार का,
रखेगा नाम कोई, ये साहूकार का,
सेठ से मिलाएगा ये हाथ,
कन्हैया देखो बनिया हो गया…
हल्ला मचाओ…..
पहले इसको ज्ञान नहीं था, इसने खुलकर बांटा,
अब इससे जब मांगने जाएं, दिखलाता है घाटा….
भूल गया ये, सारी दातारी,
बनियों की संगत, पड़ गयी भारी,
सेठों से करने लगा बात,
कन्हैया देखो बनिया हो गया,
हल्ला मचाओ…..
मोरछड़ी का क्या करना, इसे खाता बही मंगा दो,
सिंहासन में क्या बैठेगा, गद्दी पर बैठा दो…
देने से पहले, तोल रहा है,
बनिये की भाषा, बोल रहा है,
रखने लगा है ये हिसाब,
कन्हैया देखो बनिया हो गया,
हल्ला मचाओ…..
इसको गर व्यापारी बनना, नौकर हमें बना ले,
हम इसका व्यापार संभालें, नकदी यही संभाले…
इसको कमाकर, देते रहेंगे,
बनवारी तनख्वाह, लेते रहेंगे,
नकदी का देंगे इसको ब्याज,
कन्हैया देखो बनिया हो गया,
हल्ला मचाओ…..