जब साथ है सांवरा खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स |Jab Saath Hain Sanwra Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
जब साथ है सांवरा खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
|Jab Saath Hain Sanwra Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
क्या बात है, दिन रात हैं, जब साथ है सांवरा
इन आंखों की आरजू, हर पल
देखु श्याम को
दिल में हो ऐसी लगन मै ना भूलू
श्याम को
मेरी खुशी है सांवरा, ये जिंदगी है
सांवरा,
क्या बात है……..
बिन मांगे ही सांवरे मैंने सब
कुछ पाया है
चलता मेरे साथ तू बनकर मेरा
साया है
मैंने तेरा नाम लिया, तूने मुझे
थाम्ब लिया
क्या बात है…….
कैसे भूलूं सांवरे बीते दिन सब
याद है
फिर से ना लौटे वो दिन इतनी सी
फरियाद है
सोनी प्रभु नादान है तुमसे मिली
पहचान है
क्या बात है…..
Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||