जब चिंता कोई सताए खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Jab Chinta Koi Sataye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

जब चिंता कोई सताए खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Jab Chinta Koi Sataye Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

जब चिंता कोई सताए, तो भजन करो,
जब व्याकुल मन घबराए, तो भजन करो,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो……

भूल भुलैया सकल जगत है,
हर एक प्राणी फिरत भटकत है,
कोई राह नज़र ना आए, तो भजन करो,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो,

सुख आनंद की बेला में, कोई सुमिरण करता नही,
पर करना चाहिए, करना चाहिए, करना चाहिए,
स्वार्थ वस छल कपट झूठ से, कोई भी डरता नही है,
पर डरना चाहिए, पर डरना चाहिए, पर डरना चाहिए,,
लगे दाग मन की चादर पर, धोलो नाम का साबुन घसकर,
छिपे ना लाख छिपाए, तो भजन करो,,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो…..

मेरा मेरा किया उमर भर, कुछ भी नही है तेरा,
सब यही पे छूटे, यही पे छूटे, यही पे छूटे,
नाम के सच्चे मोती चुनले, बाँध ले अपने पल्ले,
कोई ठगे ना लूटे, कोई ठगे ना लूटे,
तू ही तू की मौज अलग है, पर तूने सोचा ये कब है,
मैं से फुरसत मिल जाए, तो भजन करो,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो…..

श्याम भजन में हो के मगन, और मन में फकीरी ठानो,
श्याम को बिसरो ना पल भी, बिसरो ना पल भी,
बिसरो ना पल भी, बिसरो ना पल भी,
अपने सुख दूजो की झोली, पीर पराई जानो फिर,
आज भी कल भी, आज भी कल भी,
भेद भजन का ‘सरल’ ने जाना,
आप गवां के श्याम को पाना,
गर बात समझ में आए, तो भजन करो,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो…..

जब चिंता कोई सताए, तो भजन करो,
जब व्याकुल मन घबराए, तो भजन करो,
जब चिंता कोईं सताए, तो भजन करो…..

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.