हम भी तो मोहन तेरे दीवाने खाटू श्याम भजन लिरिक्स | Hum Bhi To Mohan Tere Deewane Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने खाटू श्याम भजन लिरिक्स
| Hum Bhi To Mohan Tere Deewane Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैयाँ लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने………
तुम पर ही हमने श्याम,
सब कुछ कर दिया कुर्बान,
हर पल देखूं तुमको,
यही मेरे दिल का अरमान,
आओ कन्हैया,
जाने अनजाने जाने अनजाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैयाँ लगे क्यों भुलाने,
लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने……
हे जादूगर घनश्याम,
हमें मदहोश कर देना,
इस दिल की चादर पे,
नाम अपना ही लिख देना,
अब नहीं करना,
श्याम बहाने श्याम बहाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैयाँ लगे क्यों भुलाने,
लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने…..
दीनों को सताने में,
तुम्हे क्या खुशियां मिलती है,
तब और सताओ श्याम,
ये आदत अच्छी लगती है,
अदाएँ जो देखी ओम,
लगे मुस्कुराने लगे मुस्कुराने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैयाँ लगे क्यों भुलाने,
लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैया लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने,
हमको कन्हैयाँ लगे क्यों भुलाने,
हम भी तो मोहन तेरे दीवाने……