दूर खड़े क्या देख रहे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Dur Khade Kya Dekh Rahe Ho Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

दूर खड़े क्या देख रहे खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
 | Dur Khade Kya Dekh Rahe Ho Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

दूर खड़े क्या देख रहे हो,
साँवलीए सरकार,
कन्हैयाँ ले चल परली पार,
जहां बिराजे राधे राणी,
अलबेली सरकार,
कन्हैया ले चल परली पार,

मै तो हूँ कागज की नैयाँ,
ना कोई माझी ना है खिवैयाँ,
बन नाविक प्रभु नाव संभालो,
बन नाविक प्रभु नाँव सम्भालों,
क्यों छोड़ी मजधार,
कन्हैयाँ ले चल परली पार,
कन्हैया ले चल परली पार……..

मुझकों ना आवे पूजा अर्चन,
श्याम करूँ क्या तुझकों मैं अर्पण,
मै तो बस चरणों का चाकर,
मैं तो बस चरणोँ का चाकर,
तू है प्राण आधार,
कन्हैयाँ ले चल परली पार,
कन्हैया ले चल परली पार………

तेरे दरश को तरस रहे हैं,
नैन निगोड़े बरस रहे हैं,
निशदिन करते याद तुम्हे हम,
निशदिन करते याद तुम्हें हम,
मत भूलों सरकार,
कन्हैयाँ ले चल परली पार…….
कन्हैया ले चल परली पार,

कई जनम लिए तुमको ना पाया,
नंदू अब की मन भर आया,
जनमों की परवाह नहीं मुझे,
जन्मो की परवाह नहीं मुझे,
गर तू खैवनहार,
कन्हैयाँ ले चल परली पार,
कन्हैया ले चल परली पार………..

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.