बचपन से खाटू आया भूल कैसे जाऊं मैं खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Bachpan Se Khatu Aaya Bhool Kaise Jaoon Main Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

बचपन से खाटू आया भूल कैसे जाऊं मैं खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स
| Bachpan Se Khatu Aaya Bhool Kaise Jaoon Main Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |

मम्मी ये बतला दे तू,
बात ये समझा दे तू,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
मम्मी ये बतला दे तू,
बात ये समझा दे तू,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
कहना तेरा मानकर,
आँचल तेरा थाम कर,
श्याम जी का दर्शन पाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं………..

टॉफी चॉकलेट मांगी नहीं,
माँगा ना खिलौना,
जब जब भी रोया,
तेरा प्यारा सा सलौना,
प्यार से दुलार से,
मुझे पुचकार के,
चूरमा खिलाया तूने,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं……….

जब जब भी आई मेरी,
कोई भी परीक्षा,
तूने ही तो दी थी मुझको,
बस यही शिक्षा,
मेहनत मेरे साथ है,
सर पर श्याम का हाथ है,
अच्छे अच्छे नंबर पाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं……….

जब जब भी बड़ी,
कोई मुश्किल है आई,
पापा ने फिर सांवरे की,
ज्योति है जगाई,
पापा जी के संग में,
सांवरे के रंग में,
हमने भी भजन गाया,
भूल कैसे जाऊं मैं……….

तुमने ही सांवरे की,
लगन लगाईं,
रोमी की बाबा जी से,
प्रीत बढ़ाई,
तेरे संस्कार हैं,
सांवरे से प्यार है,
बाबा ने मुझको अपनाया,
भूल कैसे जाऊं मैं,
बचपन से खाटू आया,
भूल कैसे जाऊं मैं………

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.