याद आती है बड़ी याद आती कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स | Yaad Aati Hai Badi Yaad Aati Krishna Bhajan Hindi Lyrics |

Yaad Aati Hai Badi Yaad Aati Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| याद आती है बड़ी याद आती कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

आजा श्याम आजा श्याम

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

जब कोई दीवाना रोये
अक्षुण से चरण भिगोये
अरे तुझ तक भी तो
उस दिल की आवाज़ जाती है

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

यारों के हो यार कन्हैया
यारी खूब निभाते हो ..2
मुझसे हुई है क्या गलती
जो इतना मुझे तरसते हो

जान जाती है मेरी
जान जाती है …3

अरे आ जाओ हारे
के सहारे
जान जाती है
तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

एक भरोसा तेरा मुझको
दूजी कोई आस नहीं
तेरे पास है सारी दुनिया
कुछ भी मेरे पास नहीं

फरियाद आती है
होठों पे बस एक यही
फरियाद आती है

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

दामन तेरा छूटेगा न
जब तक सांस रहेगी श्याम
मरते मरते भी आँखों को
तेरी आस रहेगी श्याम …2

एक सांस आती है
एक सांस जाती है
अरे रसना मेरे श्याम
नाम के गीत गति है

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

जागते सोवत तुम्हे सावरे
कभी भूल नहीं पाउ मैं …2
तुम हो जान निहार बता दो
किस विधि तुमको पाउ मैं

मेरी आस जाती है …4
अरे आज मीनू के सावरिया
आस जाती है

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

जब कोई दीवाना रोये
अक्षुण से चरण भिगोये
अरे तुझ तक भी तो
उस दिल की आवाज़ जाती है

तेरी याद आती है
बड़ी याद आती …2

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 



Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.