तुम्हारी बंसी बजी जो कान्हा कृष्णा भजन लिरिक्स | Tumhaari Bansi Baji Jo Kanha Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
तुम्हारी बंसी बजी जो कान्हा कृष्णा भजन लिरिक्स
| Tumhaari Bansi Baji Jo Kanha Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
तुम्हारी बंसी, बजी जो कान्हा, हमें तुम्हारे, समीप लाई
नहीं है वश में, ये मन हमारा , ना जाने कैसी, लग्न लगाई
तुम्हीं को हमने, है अपना माना, जो चाहे समझे, हमें जमाना
ना और भाए, सिवा तुम्हारे नीरस लगे है, ये दुनिया सारी
तुम्हारी बंसी, बजी जो कान्हा, हमें तुम्हारे
झूठा है बंधन, जगत का मोहन, तुम्हीं से सच्चा, नाता हमारा
शरण ते ले लो, चरण ये दे दो , इनके लिए हम, सब छोड़ आई
तुम्हारी बंसी, बजी जो कान्हा, हमें तुम्हारे
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो, तुम्ही हो बंधु, सखा तुम्ही हो
तुम्ही हो जीवन, प्राण हमारे तुम्हीं से चलती, सांसे हमारी
तुम्हारी बंसी, बजी जो कान्हा, हमें तुम्हारे
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||