Thikana Batla Do Krishna Bhajan Hindi Lyrics | ठिकाना बतला दो कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Thikana Batla Do Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| ठिकाना बतला दो कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
हम ने जिससे भी माँगा
वो भी तुमसे मांग के लाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …2
जो तुमसे मांग के कहते
क्या उनसे मांगने जाना
जाके किसी और के आगे
मुझे क्यों हाथ फैलाना
जो भटकी लाज मेरी
तेरे आगे ही बात जाये
हम ने जिससे भी माँगा
वो भी तुमसे मांग के लाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …2
क्यों कही जाने देते छप
आज कल काम लगे देने …2
भिखारी हम ऐसे बाबा
तुम्ही से आते है लेने
तुम को सब है पता
और क्या तुम को समझाए
हम ने जिससे भी माँगा
वो भी तुमसे मांग के लाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …2
बात ये निकल पड़ी कान्हा
तो मुझको कहना पड़ता है
तुमसे ही मांग के बाबा
मेरा परिवार चलता है
मांगे न तुझसे पवन
मांगने तो कहाँ जाये
हम ने जिससे भी माँगा
वो भी तुमसे मांग के लाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …२
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …२
हम ने जिससे भी माँगा
वो भी तुमसे मांग के लाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये
ठिकाना बतला दो
जाये तो कहाँ जाये …2