Shyam Tu Ruthe Na Krishna Bhajan Hindi Lyrics | श्याम तू रूठे न कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Shyam Tu Ruthe Na Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| श्याम तू रूठे न कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
छह ये सौगात
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न …2
तेरी सेवा के सावरिया
छह ये सौगात ….2
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….2
तेरी रहमत से ही पाया
मैंने इतना प्यार
ढूंढे से भी नहीं मिलेगा
तुझ जैसा दाता
बिन बोले पढ़ लेता है
तू मेरी दिल की बात
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….2
जीवन पथ पे गम की धुप
को जब में से न पाया
तूने आकर कर दी बाबा
शीतल प्रेम की छाया
घुमड़ घुमड़ कर दी तूने
खुशियों की बरसात
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….२
तुम बिन कैसे जीवन नैया
होगी भाव से पर
छोड़ गया जो बीच भवर में
तू मेरी पतवार
तुमसे कहाँ छिपे है बाबा
गिन्नी के हालात …२
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….२
मात पिता तुम मेरे बाबा
तू ही मेरा यार
तुझ बिन मेरा कौन यहाँ पे
तू मेरा परिवार
तुमसे जुड़े हुए है बाबा
सोनू के जज्बात
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….२
तेरी सेवा के सावरिया
छह ये सौगात
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….२
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….2
थामे रहना तुम जीवन भर
बाबा मेरा हाथ
श्याम तू रूठे न
साथ ये छूटे न ….२