Shyam Tere Hi Bharose Mera Pariwaar Hai|श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है|Shyam Bhajan Lyrics |

Shyam Tere Hi Bharose Mera Pariwaar Hai|श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है|Shyam Bhajan Lyrics |

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही पतवार है॥

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है

हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती
किसी की बीच भँवर में,
फिर न दरकार होती
हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती
किसी की बीच भँवर में,
फिर न दरकार होती ।

अब तो तेरे हवाले,
अब तो तेरे हवाले,
मेरा घर बार है॥

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है

मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया।
तुझको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया
मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया।
तुझको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया ।

मुझपर अहसान तेरा,
मुझपर अहसान तेरा,
कान्हा बेशुमार है॥

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है

मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तुमने दिया।
जिंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया
मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तुमने दिया।
जिंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया ।

मुझ पर तो श्याम तेरा,
मुझ पर तो श्याम तेरा,
बड़ा उपकार है॥

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है

तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही पतवार है ।

श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे,मेरा परिवार है

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.