Shyam Salone Ka Pyara Singar Hai दिलवाला रंगरसिया मनबसिया बड़ा प्यारा दिलवाला मतवाला सारे जग का उज्जियारा Khatu Shyam Bhajan Lyrics |

Shyam Salone Ka Pyara Singar Hai दिलवाला रंगरसिया मनबसिया बड़ा प्यारा दिलवाला मतवाला सारे जग का उज्जियारा Khatu Shyam Bhajan Lyrics |

दिलवाला रंगरसिया मनबसिया बड़ा प्यारा
दिलवाला मतवाला सारे जग का उज्जियारा

श्याम सलोने का प्यारा श्रृंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है ।
सजा दरबार है की छायी बहार है ।

मोर छड़ी हाथों में विराजे मोर मुकुट सिर पे है साजे ।
मोर मुकुट सिर पे है साजे-२,
कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

बागा इनका बड़ा ही न्यारा जरीदार ये प्यार प्यारा ।
जरीदार ये प्यार प्यारा-२,
हीरे मोती रत्नों की भरमार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

केसर चन्दन है सुहाना खुशबू उड़े और करे दीवाना ।
खुशबू उड़े और करे दीवाना-2,
केसर के संग इत्तर की बौछार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

गेंदा और गुलाब मोगरा रजनीगंधा का है गजरा ।
रजनीगंधा का है गजरा-2,
जूही चमेली संग महके कचनार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

कलिकाल का ये अवतारी लीले की करता है सवारी ।
लीले की करता असवारी-2,
तीन बाण का ना पाया कोई पार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

बोलो जय श्री श्याम रे भक्तों ‘राजू’ ये कहता है सबको ।
निर्मल ये कहता है सबको-2,
श्याम नाम में ही जीवन का सार है ॥
कितना सुन्दर सांवलिया…

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.