Sansar Ke Logo Se Aasha Na Kiya Karna Krisna Bhajan Lyrics | संसार के लोगों से आशा ना किया करना क्तिश्ना भजन हिंदी लिरिक्स |
Sansar Ke Logo Se Aasha Na Kiya Karna Krisna Bhajan Lyrics
| संसार के लोगों से आशा ना किया करना क्तिश्ना भजन हिंदी लिरिक्स |
संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना।
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा
जीवन के समुन्दर में, तूफ़ान भी आतें हैं,
जो हरि को भजतें हैं, हरि आप बचाते हैं
वो आप ही आएंगे, बस याद किया करना,
जब साथ ना दे कोई, श्री कृष्णा जपा करना
यह सोच अरे बन्दे, प्रभु तुझ से दूर नहीं,
कोई कष्ट हो भगतों को, प्रभु को मंजूर नहीं।
भगवान को आता है, भगतों पे दया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्णा कहा करना॥
मत भूल अरे भैया, यह देस बेगाना है,
दुनिया में आ कर के, वापस तुझे जाना है।
माया के बंधन से दिन रात बचा करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना॥
द्रोपदी ने पुकारा था, प्रभु भी बेचैन हुए,
वो चीयर बढ़ाने को खुद चीयर में प्रगट हुए।
वोही लाज बचाएंगे, बस ध्यान किया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना॥
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||