Sakhi Aaj To Badhai Baje Rang Mahal Me Krisna Bhajan Lyrics | सखी आज तो बधाई बाजे रंग महल में कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Sakhi Aaj To Badhai Baje Rang Mahal Me Krisna Bhajan Lyrics
 | सखी आज तो बधाई बाजे रंग महल में कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

सखी आज तो बधाई बाजे रंग महल में
रंग महल में रंग महल में, रंग महल में बाजे

कृपा करके श्याम जी आये, रंग महल में
राधा रुक्मण संग लाये, रंग महल में
राधा श्याम की जोड़ी विराजे भक्तो के मन में

देने बधाई प्रभु ब्रह्मा जी आये
संग में सरस्वती मैया को लाये
मैया की वीणा बाजे रे, रंग महल में

देने बधाई प्रभु विष्णु जी आये,
संग में मैया लक्ष्मी को लाये
लक्ष्मी की पायल बाजे रे रंग महल में

देने बधाई शिव शंकर जी आये,
संग में मैया पार्वती जी को लाये
शिवा जी का डमरू बाजे रंग महल में

बहाने भी आयीं, भैया भी आये, रंग महल में
झूम झूम के ख़ुशी मनाए, रंग महल में
जय जैकार गूंजे, रंग महल में

बच्चे भी आये, बूड़े भी आये, रंग महल में
भुआ भी आये, फूफा भी आये, रंग महल में
आज तो बधाई बाजे, रंग महल में…

दूर दूर से भक्त हैं आये रंग महल में,
नाच नाच के खुश मनाये, रंग महल में
राधा कृष्ण की कृपा बरसे, रंग महल में

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 


Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.