Radhe Ko Le To Aaye Kanha Nand Gaon Mein राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में Radhika Bhajan Lyrics |

Radhe Ko Le To Aaye Kanha Nand Gaon Mein राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में Radhika Bhajan Lyrics  |

हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो ……..
राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में
राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में
मुरली की तान सुनते रहना
मुरली की तान सुनते रहना
मेरे कान्हा कान्हा कान्हा

जड़ो ये कैसे किया बंसी बजाके
दौड़ी आई है राधा सब कुछ भुला के
मुरली तेरी जान न ले ले मेरी कहीं
मुरली तेरी जान न ले ले मेरी कहीं
मीधी वन में ले तो आये पेड़ों की छाओं में
राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में
मुरली की तान सुनते रहना
मुरली की तान सुनते रहना
मेरे कान्हा कान्हा कान्हा

अधरों से कान्हा जो न बंसी लगाये
तेरी राधे की लागे जान है जाये
श्याम तेरी बंसी पुकारे आउन वहीँ
जमुना के तीरे लाये प्यारी सी नाओ में
राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में
मुरली की तान सुनते रहना
मुरली की तान सुनते रहना
मेरे कान्हा कान्हा कान्हा
मुरली का v तेरी सारा जग है दीवाना
राधे ही तेरी फिर क्यों तरसे रे कान्हा
ऐसा न हो फिर तेरी राधे न आये कहीं
ऐसा न हो फिर तेरी राधे न आये कहीं
झूला झूलने लाये सावन घटाओं में
राधे को ले तो आये कान्हा नन्द गाओं में
मुरली की तान सुनते रहना
मुरली की तान सुनते रहना
मेरे कान्हा कान्हा कान्हा


कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.