Pariwar Mera Khushal Rahe Krishna Bhajan Hindi Lyrics | परिवार मेरा खुशल रहे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Pariwar Mera Khushal Rahe Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| परिवार मेरा खुशल रहे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
कन्हैया रखना सदा तू संभल
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
डोर पकड़ ले हम तीनो की
प्रेम का है धागा
तुमसे बांध है सरकार
सुन ले कन्हिया मनुहार …
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
सुन ले कन्हिया मनुहार …
हमको भरोसा है
तू साथ न छोड़े …2
नाजुक बड़ा बंधन
बंधन नहीं तोड़े
तुझपे ही सुख दुःख
छोड़ दिया है
मालिक मानकर
जीवन करो गुलजार
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
सुन ले कन्हिया मनुहार …
इस दुनिया का क्या है
न जीने मारने दे ..2
माया में लिप्त मन
न उसे सुधरने दे
बस एक तेरी ही लगन लगाके
मन का ये पंछी
श्याम ही बोले वरदान
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
सुन ले कन्हिया मनुहार …
कण कण में वास तेरा
परमात्मा हो तुम …2
मेरी धड़कन में भी तुम
मेरी आत्मा हो तुम
चथानि पर चरण चाकरी
जब तक सांस में सांस
रख लो मुझे सेवादार
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
सुन ले कन्हिया मनुहार …
परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
सुन ले कन्हिया मनुहार …