Pariwar Mera Khushal Rahe Krishna Bhajan Hindi Lyrics | परिवार मेरा खुशल रहे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Pariwar Mera Khushal Rahe Krishna Bhajan Hindi Lyrics
 | परिवार मेरा खुशल रहे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

परिवार मेरा खुशाल हो
कन्हैया रखना सदा तू संभल

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार
डोर पकड़ ले हम तीनो की
प्रेम का है धागा
तुमसे बांध है सरकार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

हमको भरोसा है
तू साथ न छोड़े …2
नाजुक बड़ा बंधन
बंधन नहीं तोड़े

तुझपे ही सुख दुःख
छोड़ दिया है
मालिक मानकर
जीवन करो गुलजार

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

इस दुनिया का क्या है
न जीने मारने दे ..2
माया में लिप्त मन
न उसे सुधरने दे

बस एक तेरी ही लगन लगाके
मन का ये पंछी
श्याम ही बोले वरदान

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

कण कण में वास तेरा
परमात्मा हो तुम …2
मेरी धड़कन में भी तुम
मेरी आत्मा हो तुम

चथानि पर चरण चाकरी
जब तक सांस में सांस
रख लो मुझे सेवादार

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

परिवार मेरा खुशाल हो
मैंने इतना ही माँगा
सुन ले कन्हिया मनुहार

सुन ले कन्हिया मनुहार …

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 


Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.