ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू हिंदी खाटू भजन लिरिक्स | Oh Saaware sare sahare chhute Jaaye Mera Sahara Hain Tu Hindi Khatu Shyam Bhajan |

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू हिंदी खाटू  भजन लिरिक्स
 | Oh Saaware sare sahare chhute Jaaye Mera Sahara Hain Tu Hindi Khatu Shyam Bhajan |

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये,

रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

ओ साँवरे।।

सबके पास तो काम है श्याम,

पास तेरे कोई काम नहीं,

पर जब हारे कोई भगत,

आता तुझे आराम नहीं,

रुक नहीं पाता दौड़ा आता,

हाथ लेता अपने भक्तों का थाम,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

ओ साँवरे।।

तू है तो कोई गम ही नहीं,

दुनिया में गम कम भी नहीं,

जिसको तूने छोड़ दिया,

उसको दुनिया छोड़े नहीं,

तेरा भरोसा ही दिलाता इस जहाँ में,

भूले भटको को मुकाम,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

ओ साँवरे।।

दिल की बाते कौन सुने,

दिल ना किसी की सुनता है,

दर्दे दिल की बाते बस,

श्याम तू ही तो समझता है,

बन जाता दिलबर दर्दे दिल का,

टूटे दिल को भी है मिल जाता आराम,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

मेरा सहारा है तू,

ओ साँवरे।।

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये,

रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ,

मेरा सहारा है तू,

ओ साँवरे।।

Shree Shyam Baba,श्री श्याम बाबा,खाटू श्याम भजन,Khatu Shyam Bhajan,बाबा खाटू श्याम,Baba Khatu Shyam Bhajan,Shyam Ji Bhajan,श्याम जी भजन, खाटू नरेश,हारे का सहारा,मोरछड़ी धारक,बर्बरीक भजन लीरिक्स,Khatu Naresh Bhajan Lyrics,Morekhadi Dharak,Baba Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.